निगोही शाहजहांपुर : भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के तहसील उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भटियुरा पृथ्वीपुर के किसानों की बिजली समस्याओं को लेकर निगोही पावर हाउस पर अनिश्चितकालीन चलाया जा रहा धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा । आज धरने पर अरुण कुमार कुशवाहा ,अजय कश्यप, राकेश कुमार कनौजिया ,जोगेंद्र सिंह, सूरज बैठे ।उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा था बिजली समस्या को 24 घंटे में सुधार किया जाएगा । लेकिन निगोही पावर हाउस के आला अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं ग्राम भटियुरा पृथ्वीपुर के किसान अपनी बिजली समस्याओं को लेकर 1 वर्ष से लिखित शिकायत करते रहे। जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तब मजबूर होकर धरने पर बैठने के बाद भी अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया आज धरने पर अनिल कुमार वर्मा, जगपाल कुशवाहा, राजीव कुमार, हरिओम वर्मा ,सूरज वर्मा, अभिषेक कश्यप ,श्रीकांत नैतिक कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
