बरेली । पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य को एमएलसी विधानपरिषद सदस्य बनने पर भोजीपुरा टोल प्लाजा पर भाजपा जिलाअध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला मंत्रीसोमपाल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडलअध्यक्ष राज राजपूत, मंडल महामंत्री वेदपाल सिंह, भुवनेशगंगवार, महिपाल गंगवार, फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व अध्यक्षकृष्ण पाल मौर्य, पूर्व प्रधान अशोक वाल्मीकि, पंकज शर्मा,शिवम मौर्य, रामकिशन मौर्य, रमेश कश्यप विनीत कुमार औरभाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकरजोरदार स्वागत किया। उसके बाद बहोरन लाल मौर्य का बहेड़ीके भाजपा कार्यालय और निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बहेड़ी केकार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और प्रमुखसमाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने फूलमाला पहना काजोरदार स्वागत किया और हार्दिक बधाई दी। उसके बादतहसील बहेड़ी के भिलैईया अडडा के निकट आनंद मेमोरियलस्कूल के (चेयरमैन) प्रबंधक गंगाराम मौर्य, प्रिंसिपल स्वातीभारद्वाज, मैनेजर सोमेश मौर्य, पूर्व प्रधान भागीरथ वर्मा, एवंस्कूल के शिक्षकों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। उसके
पूर्व विधायक को एम एल सी विधानपरिषद सदस्य बनने पर भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत।
Recent Comments
Hello world!
on