कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को पीएम के लिए भेजा
सर्किल की फोर्स मौजूद

फतेहाबाद। पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति का शव पेड़ पर लटका मिला परिजनों ने ससुरालीजनों के खिलाफ लिखाया हत्या का मुकदमा विरोध पर सर्किल की फोर्स मौजूद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अंकित पुत्र ओमप्रकाश उम्र 25 वर्ष निवासी जगराजपुर थाना फतेहाबाद का शनिवार सुबह पत्नी वंदना के साथ विवाद हो गया था जिसमें मारपीट हुई थी पत्नी के द्वारा थाना फतेहाबाद में तहरीर दी थी जिसमें पुलिस व ससुरालीजन घर पर पहुंचे थे। तभी दोपहर 2:00 बजे के करीब अंकित के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव के लोग इकट्ठे हो गए और ससुराली जनों पर मारपीट गाली गलौज धमकाने से आत्महत्या करने का आरोप लगाया। जिसमें पुलिस के द्वारा तहरीर लेकर शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिया और कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता तब तक शव नहीं उठने देंगे तभी सूचना पर शमशाबाद ,निबोहरा, फतेहाबाद, डौकी सहित एसीपी बाह गौरव सिंह मौके पर पहुंचे वहीं मृतक के चचेरे भाई विवेक पुत्र मुरारी लाल ने तहरीर देकर बताया कि मेरी भाभी वंदना पुत्री रामसेवक निवासी कलूपुरा थाना खैरगढ़ फिरोजाबाद के द्वारा अपने मायके वालों को बुलाया जो दो बोलेरो में भरकर आए और मेरे चाचा ओमप्रकाश व चाची ललितेश के साथ खूब गाली गलौज की तथा मेरे चचेरे भाई अंकित को घर से खींचकर घर के पीछे वाले रास्ते से रेलवे लाइन के पास ले गए और वहां खूब धमकाया तथा इसके अंकित ने घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे पटरी के किनारे नीम के पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर लटक गया जिसकी जानकारी पर हम मौके पर पहुंचे और रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा। मेरे भाई को लव कुश पुत्र रामसेवक ,खुशबू पुत्री रामसेवक, रामसेवक तथा मेरी भाभी वंदना का मामेरा भाई सनी भी था पुलिस के द्वारा तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ धारा 115 (2), 352, 108 में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है देर रात्रि तक शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
फतेहाबाद से संवाददाता कमल सिंह चौहान की रिपोर्ट