बदायूं न्यूज
गंगाधर पाठक बाल विद्या मंदिर गूरा बरेला (बदायूं) में चित्रकला
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें सफल हुए छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री सुरभित पाठक जी
ने कहा सभी छात्रों को लग्न और मेहनत से पढ़ाई करके माता पिता व समाज का नाम रोशन करना चाहिए।*
सफल छात्रो रोहित,आशु,रचना,जितेंद्र,प्रियांशु कुमार व नाव्या गौतम को प्रधानाचार्य जी ने पुरस्कार प्रदान किया
इस मौके पर विद्यालय स्टाफ श्री वेदराम,सुरजीत कुमार, रतनेश कुमार, राजवीर, विमल पाठक, अनुराग पाठक मौजूद रहे।