ब्रेकअप बना क़त्ल क़ी वजह, मुहब्बत मे दग़ा का शक प्रेमी को ले गया क़त्ल क़ी दहलीज पर
पुलिस कड़ा कदम उठाती तो बच सकती थी जान.. आरती क़ी बहन ने पुलिस पर लगाया इल्ज़ाम
गत दिवस महाराष्ट्र के पालघर मे ब्रेकअप से नाराज़ प्रेमी रोहित यादव के हाथों मारी गई आरती क़ी बहन सानिया यादव का आरोप है क़ी उसकी बहन ने रविवार को रोहित के खिलाफ थाने मे शिकायत दी थी मगर SHO ने रोहित को बुलाकर डांटा और भगा दिया था.. यदि तभी कड़ी कार्यवाही हो जाती तो उसकी बहन जिन्दा होती।
क्या है एफआईआर में?
कातिल रोहित यादव के खिलाफ IPC 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी रोहित यादव और मरने वाली युवती के बीच 6 सालों से प्रेम संबंध था।रोहित यादव हरियाणा व मृतक युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। रोहित यादव ने एक महीने पहले एक निजी कंपनी में जॉब पर युवती को लगवाया था।आरोपी हर दिन युवती को उसके ऑफिस छोड़ने जाता था। लेकिन कुछ दिनों पहले मृतक लड़की का कंपनी में एक लड़के के साथ प्रेम संबंध होने का शक आरोपी को हुआ।मृतक लड़की रोहित से फोन पर बात करने या फोन करने को टाल रही थी। इसके चलते सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर रोहित ने इंडस्ट्रियल पाना से आरती यादव पर 12 से 16 बार वार करके उसकी हत्या कर दी। रोहित धारा 302 मे जेल भेज दिया गया है।