Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडरूद्रपुरहिस्ट्रीशीटर से "वेलकम" कराने पर निबोहरा थानाध्यक्ष को मिला आदेश "कमबैक" ||...

हिस्ट्रीशीटर से “वेलकम” कराने पर निबोहरा थानाध्यक्ष को मिला आदेश “कमबैक” || चार्ज छिनने पर बोले, मैं उसे नहीं जानता वो तो पूर्व थानाध्यक्ष के विदाई समारोह में भी था!

आगरा, 21 जुलाई। थाना निबोहरा के एक हिस्ट्रीशीटर का नवागत थानाध्यक्ष का माला पहनाकर ‘वेलकम’ करना थानाध्यक्ष के लिए भारी पड़ गया। पुलिस आयुक्त ने उन्हें ‘कमबैक’ का आदेश दे दिया। नए थानाध्यक्ष मोहित शर्मा को पुलिस लाइन भेजते हुए इंस्पेक्टर सुरेश चंद को निबोहरा थाने का चार्ज दे दिया गया। मोहित शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी सफाई दी मगर, बात नहीं बनी।
मोहित शर्मा ने अधिकारियों को अवगत कराया कि थानाध्यक्ष बनने के बाद कई लोग मिलने आए थे। जिसमें हिस्ट्रीशीटर भी शामिल था। मैं पहली बार थाने पर पहुंचा था। यहां पर तैनात किसी पुलिसकर्मी ने हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र उर्फ लुक्का के बारे में नहीं बताया। वह पूर्व के थाना प्रभारी की विदाई में भी शामिल हुआ था।
शनिवार को सोशल मीडिया पर निबोहरा के थानाध्यक्ष मोहित शर्मा के चार्ज लेने पर हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र उर्फ लुक्का के माला पहनाकर स्वागत करने का फोटो वायरल हुआ। उसने थानाध्यक्ष के साथ खिंचाई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जो देखते ही देखते ट्रेंड कर गई। मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने शनिवार देर रात थानाध्यक्ष मोहित शर्मा को हटाकर लाइन में भेज दिया और निबोहरा थाने का प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद को बना दिया।

बताया गया है कि लोकेंद्र उर्फ लुक्का निबोहरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और गांव शाहवेद का रहने वाला है। लोकेंद्र के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। दिसंबर, 2017 में लोकेंद्र उर्फ लुक्का पर राजस्थान के धौलपुर जिले स्थित राजाखेड़ा थाना में तैनात दरोगा टीनू सोगरवाल को गोली मारने का आरोप लगा था और राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments