बरेली/ नवाबगंज अनुसूचित जाति के थाने के चौकीदार वीरेंद्र धानुक को मंगलवार को नवाबगंज के तहसीलदार रजनीश सक्सेना की सुरक्षा में तैनात दो होमगार्डो ने तहसील परिसर में ही बीच सड़क पर जमकर पीटा। जमकर गालियां देने के साथ कभी उसे रायफल को बटों से मारा तो कभी उसे सड़क पर गिराकर उसका चेहरा बूट से कुचला वीरेंद्र की गलती इतनी ही थी कि वह आपसी बातचीत में भाजपा के विरोध में बोलने लगा था। घटना के बाद वीरेंद्र की तहरीर पर थाना नवाबगंज में दोनों होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर
ली गई है। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, वीडियो वायरल होने के बाद देर रात रिपोर्ट दर्ज पीड़ित ने थाने में दी तहरीर,
वीडियो वायरल होने के बाद देर रात रिपोर्ट दर्ज । वह थाने का चौकीदार हैं। मंगलवार शाम करीब चार बजे वजह तहसील
में फर्द निकलवाने गए थे। इस दौरान तहसीलदार की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड वीरबहादुर गंगवार और रामपाल गंगवार यहां कई लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे वीरेंद्र के मुताबिक बातचीत के दौरान दोनों उन लोगों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे जिन्होंने मुफ्त राशन लेने के बाद भी भाजपा के अलावा किसी और को वोट दिया है। दोनों गार्डों ने ऐसे लोगों को गंदी गालियां शुरू की
तो उन्होंने इसका विरोध किया। वीरेंद्र का कहना है कि उन्होंने वीरेंद्र धानुक के चेहरे पर जूता रखकर रगड़ता होमगार्ड ।
‘ घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों हो लगाने के साथ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। – कस्बे के इंचार्ज विदेश कुमार शर्मा
ने दोनों पक्षों को तलब कर मामले की जांच शुरू कर दी है। – गोविंद मौर्य, एसडीएम
