जहां ४० डिग्री सेल्सियस की गर्मी में लोग परेशान हैं बहीं कुछ पशु पालक अपने पशुओं के प्रति बर्बरता से बाजक् नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र का रानू ईंट उधोग का सामने आया है। जहां एक घोड़ा पालक ने अपने घोड़े पर उसकी क्षमता से ज्यादा ईंट रख दिए, जहां घोड़ा रास्ते में गिर गया। बहीं रास्ते से निकलते वक्त लोगो ने बीडीओ बना ली और बदायूं पुलिस से X शिकायत कर मामला की जांच करें कि अपिल करी ।

साथ ही बरेली जनपद के आंवला तहसील क्षेत्र रामनगर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक बैल के पेट में भाले को मारा गया है, जो उसके शरीर में टुट गया है। लोगों ने जब इसको पैट्रोल पंप के पास देखा तो जिसकी शिकायत लोगों ने बरेली प्रशासन से इसकी शिकायत की ।