मुकेश बाबू मंडल हेड बरेली
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
बरेली। वित्तविहीन शिक्षक महासभा जनपद-बरेली के शिक्षक और कर्मचारियों कि बैठक गौतमबुद्ध इण्टर कालेज आँवला जनपद बरेली में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करतें हुए प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहाकि हम लोग संगठित होकर यदि सरकार से हक व अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे तो निश्चित ही हमारा हक व अधिकार मिलकर रहेगा प्रधान महासचिव जियारत हुसैन ने शासन और विभाग द्वारा अब तक वित्तविहीनों के हित में किए गए सभी कार्यों को साक्ष्य के साथ सभी शिक्षक और कर्मचारियों के सामनें रखा और कहाकि आप सब लोग संघर्ष में साथ दें हम लोग निश्चित कामयाब होगें।
प्रदेश महासचिव डा.हरिओम सिंह राठौर नें कहाकि हमें सरकार और विभाग नें कम हमें तो अपने तथाकथित शिक्षक नेताओं नें लूटा है अपनें स्वार्थ के लिए हम लोगों का नाश करके रख दिया। बैठक को बी.आर.मौर्या ,विश्वास लोधी, जितेन्द्र मौर्या, गौरव शर्मा, विनोद कुमार, प्रदीप पाण्डेय, विश्वकान्त शर्मा, प्रवीण सक्सेना, नेहा यादव,अच्छावी,मोहिनी चौधरी, अन्शिका गुप्ता, धर्मेंद्र कश्यप,दिवाकर (मुन्ने बाबू) आदि नें सम्बोधित किया बैठक में सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे बैठक कि अध्यक्षता बी.आर.मौर्य जी तथा संचालन रामशंकर पाण्डेय जी ने किया।