पुलिस कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता शपथ ।
बदायूं । हजरतपुर थाना जनपद बदायूं में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई । जिले में इस दिन को “अखंडता दिवस” के रूप में मनाया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर पुष्प एवं माल्या अर्पण कीगई इस मौके पर थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह एस आई बलवीर सिंह एस आई अशोक कुमार एस आई अशोक कुमार एस आई सुभाष चंद्र एवं समस्त पुलिस स्टाफ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुष्प माल्या अर्पण एवं शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर, थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने सरदार पटेल के व्यक्तित्व और उनके योगदान के बारे में बताया।

जितेन्द्र यादव जिला हेड
यू पी प्रभात लाइव न्यूज बदायूँ