बदायूँ न्यूज से जितेन्द्र यादव जिला संवाददाता ‘ बदायूँ
पूरा मामला थाना हजरतपुर क्षेत्र के ग्राम भेंडा का है जहां एक व्यक्ति तेजपाल पुत्र नेकसू शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था वही अपने दरवाजे पर खड़े व्यक्ति बानासुर ने गाली देने से मना किया तभी तेजपाल गुस्से में लाठी लेकर आया और बानासुर को मारने को दौड़ा बानासुर के घर मेहमानी में आई बानासुर की सास बानासुर को बचाने को दौड़ी तभी तेजपाल ने लाठी से वार किया जो बानासुर के ना लगी और उसकी सास के लाठी लग गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर थाना हजरतपुर प्रभारी बृजेश कुमार सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।