Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबदायूंबारिश के चलते गिरी दीवार बच्चे वाल वाल बचे।

बारिश के चलते गिरी दीवार बच्चे वाल वाल बचे।

बदायूं ब्रेकिंग न्यूज़
कादरचौक क्षेत्र के गांव लभारी में बरसात की बजह से मकान की दीवार गिर गयी बहाँ आप पास कोई बच्चा नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। एक तरफ मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास नारे लगा रही है बही दूसरी तरफ गरीब जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है ।आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है ।लभारी मे एक परिवार जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है उसको आज तक सरकारी आवास नहीं मिला जबकि अगर जाँच की जाए तो ऐसे बहुत लोग होंगे जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है और जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रहे है ।सरकारी आवास भी ऐसे लोगो को मिले है जिनके पहले से पक्के मकान है या जिन्होंने 10,15 हजार रुपये दिए है उन्ही को आवास मिला है ।
गरीब को आवास की जरुरत है लेकिन बह रिश्वत लेने लायक नहीं है इसलिए उसको आवास नहीं मिलता है ऐसे मे गरीब क्या करे सरकार तो गरीब जनता को हर संभव मदद करने मे लगी है लेकिन प्रधान और सचिव की मिलीभगत से ये संभव नहीं ही पा रहा है ।
पीड़ित कई बार ब्लॉक के चक्कर काट चुका है उसकी कोई भी अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं है उसने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर खुद के लिए आवास की मांग की है देखना ये है की क्या गरीब परिवार को आवास मिलता है या फिर उसे ऐसे ही किसी ना किसी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा ।

छोटे छोटे बच्चे भी है ऐसे मे वो उनको लेकर कहाँ रहे क्या उसकी बात की सुनवाई होगी सरकार ने जितने भी आवास दिए है सबकी जाँच की जाए तो बहुत बड़ा घोटाला निकलेगा ।

मंडल हेड बरेली मुकेश बाबू

फोनो 9012902801

बदायूं से विकास कुमार की रिपोर्ट।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments