संवाददाता बरेली : फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड शाखा रिठौरा के द्वारा आज डिविजन मैनेजर की उपस्थिति में प्याऊ लगा कर शर्बत वितरण किया गया। भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए रविवार को पीलीभीत रोड़ रिठौरा में शर्बत वितरण किया गया । जहां शाखा के समस्त कर्मचारीयों ने मिलकर राहगीरों व ग्रामीणो को शर्बत पिलाया गया । कर्मचारियों ने सभी वाहनों को रोक कर उसमें उपस्थित सभी यात्रियों को ठंडे शर्बत पिलाया। जहां शर्बत वितरण करने वाले लोग गुरविंदर सिंह DM FMFL , शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, उप शाखा प्रबंधक अमृत पाल, अवधेश कुमार, बिपिन सिंह, ललित कुमार, प्रवेंद्र कुमार, अमन पाल , गंगा प्रसाद, दुष्यन्त सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड की ओर से प्याऊ लगा कर किया गया शर्बत वितरण।
Recent Comments
Hello world!
on