Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBareillyधान की फसल में पानी लगा रहे किसान को मारी गोली ,...

धान की फसल में पानी लगा रहे किसान को मारी गोली , हालत गंभीर, आरोपी पुलिस की हिरासत में

बदायूं न्यूज़
म्याऊं : थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिजोला में ट्यूबवेल द्वारा धन की फसल में पानी लगाने गए किसान को खेत पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई जिससे किसान बुरी तरह घायल हो गया है सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया है और दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है , पुलिस ने घटनास्थल के नजदीक ही पड़ा तमंचा भी बरामद कर लिया है।

थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम रिजाल निवासी किसान ओमप्रताप पुत्र जगपाल सिंह उम्र 32 वर्ष पास के ही खेत पर धन की फसल में पानी लगाने गए थे जहां ओम प्रताप के हाथ में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग खेत की तरफ दौड़कर पहुंचे तो देखा ओम प्रताप बहुत गंभीर हालत में जमीन पर पड़े थे सूचना मिलते ही थानाध्यक् उसहैत विवेक कुमार मौके पर पहुंच गए और घायल ओम प्रताप से घटना की जानकारी ली तो ओम प्रताप ने अपने ही गांव के शिवकुमार व उनके बहनोई रामवीर वो अन्य दो पर गोली मारकर जान से मारने का आरोप लगाया जिसके बाद दोनों आरोपी को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया है । इधर गंभीर हालत देखते हुए ओम प्रताप को जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती करता है जहां रात में ही पहुंच कर घायल ओम प्रताप से सी ओ उझानी शक्ति सिंह ने पूछताछ की है इधर ओम प्रताप की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने घटना स्थल के पास से ही एक 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है ।
संवाददाता जितेन्द्र यादव यूपी प्रभात लाइव न्यूज जिला हेड

फोनों 9411811882

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments