हजरतपुर थाना क्षेत्र के अर्नगत ग्राम पंचायत चितरी मे विजय दशमी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर रामगंगा पर भारी मेला लगा मेला में आए दूर-दूर से श्रद्धालु एवं भक्तों ने गंगा में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी की मनोकामना पूर्ण की हवन करें कन्या भोज करवाए गए एवं जगह-जगह पर प्याऊ लगा कर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ठंडा पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी किया गया भक्त गणो को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पर थाना हजरतपुर पुलिस स्टाप मैजूद रहे है
जितेन्द्र यादव जिला सवावदाता बदायूॅ

