बदायूं।
पी0एम0श्री संविलित विद्यालय कथरा खगेई विकास क्षेत्र जगत में प्रधानाध्यापक अमित यादव के नेतृत्व में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद पर आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में विजेता रहीं *सृष्टि शर्मा (उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडेला)* एवं *करिश्मा (पी0 एम0 श्री संविलित विद्यालय कथरा खगेई)* एवम उनके अभिभावकों का माला पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं का मार्गदर्शन करने वाले *डॉ.अरुण कुमार(इंचार्ज प्रधानाध्यापक,उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडेला)* एवं विज्ञान *शिक्षिका बंदना निरंजन* को खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा एवं एआरपी मुकेश कुमार द्वारा माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह सम्मानित किया ।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि इन छात्राओं के चयन से दोनों विद्यालय के छात्र छात्रा प्रेरित होंगे और अच्छे से अपनी पढ़ाई करेंगे और ये दोनों छात्राएं पुरस्कार में मिले टैबलेट का उपयोग अपनी आगे के अध्धयन में करें। कार्यक्रम के अंत में .प्र.अ.अमित कुमार यादव द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक अध्यापक निर्भान सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में एस एम.सी.अध्यक्ष सिनोद शाक्य एवं पूर्व एस .एम.सी.अध्यक्ष सुरजीत सिंह उर्फ पप्पू यादव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर ए0आर0पी0 मुकेश कुमार, इं.प्र.अ.अमित कुमार यादव, ग्राम प्रधान हरप्यारी मुनेश चंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह दानिश कदीर,शीला यादव, योगराज सिंह समेत समस्त स्टॉफ, दर्जनों ग्रामवासी एवम छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।
यूपी प्रभात लाइव न्यूज जितेन्द्र यादव
जिला हेड बदायूँ
जनपदस्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं एवम उनके शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
Recent Comments
Hello world!
on