कुमार सानू का बड़ा बयान !
कोलकाता रेप कांड पर बॉलीवुड के किसी बड़े कलाकार ने चूं तक नहीं बोला।
मुझे किसी एक बॉलीवुड कलाकार का नाम बता दीजिए जिसने कोलकाता रेप कांड पर बोला हो।
सबलोग अंदर से खोखले हैं, ये लोग डरपोक हैं, डर के मारे नहीं बोलते हैं।
इनके अंदर हिम्मत बिल्कुल नहीं है, रेप और मर्डर पर बोलने में भी इन्हें शर्म आती है।
अन्याय के खिलाफ बोलना पड़ेगा, अगर आज नहीं बोला तो कल आपके घर पर दस्तक देगा अन्याय।