Friday, March 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBareillyहज करके लौट रहा था परिवार, रोडवेज में जा घुसी बेकाबू कार,...

हज करके लौट रहा था परिवार, रोडवेज में जा घुसी बेकाबू कार, दर्दनाक हादसे में तीन बेटों समेत पांच की मौत।

हज करके लौट रहा था परिवार, रोडवेज में जा घुसी बेकाबू कार, दर्दनाक हादसे में तीन बेटों समेत पांच की मौत

संवाददाता मुकेश बाबू मंडल हेड बरेली

लखनऊ/मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हज करके लौट रहे कार में सवार एक व्यक्ति व उसके तीन बेटों तथा कार चालक समेत पांच लोगों की सड़क हादसे में गुरुवार तड़के मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीषण हादसा थाना मूंढापांडे क्षेत्र में पुल पार करने के बाद हुआ। हादसे के दौरान कार चालक को झपकी आने से तेज़ रफ़्तार बेकाबू कार अन्य वाहन से टकराते हुए उछलकर दूसरी लेन में रोड़वेज बस से जा भिड़ी। जिस कार में सवार पिता और तीन बेटों समेत पांच की मौत हो गई। दो महिलाओं सहित तीन की हालत गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि थाना मूंढापांडे क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर गुरुवार सुबह एक बेकाबू कार अन्य वाहन से टकराने के बाद रोडवेज बस से जा भिड़ी। कार चालक व पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। बताया कि जनपद रामपुर में स्वार कोतवाली क्षेत्र के मुकरमपुर निवासी अशरफ अली(60) अपनी पत्नी जैतून बेगम संग आज़ सुबह हज से दिल्ली वापस लौटे थे। दिल्ली से उन्हें लाने के लिए अशरफ अली के बेटे नक्शे अली (45) आरिफ उर्फ महबूब अली (38) इंतेकाफ अली (30) आसिफ़ अली (20) व गांव निवासी कार चालक एहसान अली (30) परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट गए थे।

दिल्ली से वापस लौटते समय मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुल पार करने के बाद चालक एहसान का अचानक कार से नियंत्रण खो गया , जिससे परिणामस्वरूप तेज़ रफ़्तार कार अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर दूसरी लेन में जा गिरी, वहां से गुज़र रही सवारियों से भरी रोडवेज बस से टकरा गई। कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार अशरफ अली, नक्शे अली, आरिफ तथा इंतेखाब की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल कार चालक एहसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों में पत्नी जैतून बेगम, तबस्सुम तथा आसिफ अस्पताल में भर्ती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments