राहुल गांधी एक कुंठित व्यक्ति हैं!
अटल जी भी विपक्ष के नेता थे, उन्होंने कभी विदेशों में जाकर भारत की बुराई नहीं की।
विदेश में जाकर देश की छवि खराब करना ये कोई कुंठित व्यक्ति ही कर सकता है।
विदेश में जाकर सरकार को ही नहीं अब देश के सिस्टम पर ही राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं।
अपने देश की आलोचना किसी दूसरे देश में जाकर करना ये किसी देशभक्त का काम नहीं हो सकता।
हताश, निराश और कुंठित राहुल गांधी अपनी कुंठा विदेश में जाकर निकाल रहे हैं।
: शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री, भारत सरकार