पुलिस प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था
फतेहाबाद । मोहम्मद हुसैन की याद में मोहर्रम के दिन ताजिए निकाले जाते हैं जहां एक दिन पूर्व ताजिया को रखकर इबादत की जाती है वहीं दूसरे दिन इनको कस्बे के प्रमुख मार्गों पर निकलते हुए कर्बला पर सुपुर्द ए खाक किया जाता है।
जहां कस्बा फतेहाबाद में बुधवार को दरियाव गढी से ताजियों शुरू हुई और कस्बे के अंबेडकर चौक ,पठान मोहल्ला होते हुए सदर बाजार गांधी चौक से आगरा रोड होते हुए कर्बला में सुपुर्द ए खाक किए गए जहां इस अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों के द्वारा मातमी जुलूस निकाला गया और करतब बाजी की गई वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबान्द व्यवस्था रही। सहायक पुलिस आयुक्त अमरदीप लाल के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद बिरेश पाल गिरी ,निरीक्षक अपराध पुरुषोत्तम पाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात था।
जुलूस के साथ-साथ डॉक्टर जमीर वैंग ,मुन्ना फारूकी, कबीर खान, सप्पो भाई, इमरान खान, सोनू खान, चमन खान, नीतू खान, इकरार खान समाजवादी पार्टी के नेता नीरज चक आदि प्रमुख थे।
कमल सिंह चौहान पत्रकार