बरेली : रिठौरा कलापुर चौराहे के पास अचानक एक पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां से कोई पैदल गुजर नहीं रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। पेड़ की चपेट में आने से दो कारों में नुकसान हुआ है। अचानक पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया। पेड़ गिरने से जहां बिजली व्यवस्था चौपट हो गई तो वहीं दो कारों का काफी नुकसान हो गया। करीब आधा घंटा तक आवागमन प्रभावित रहा। पेड़ काफी पुराना बताया जा रहा है। बरेली मार्ग पर पाकड़ का पेड़ करीब 9 बजे अचानक गिर गया। अचानक पेड़ गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। आवागमन ठप हो गया। तार टूटने से बिजली व्यवस्था भी लड़खड़ा गई।
