थाना सिरौली बरेली पुलिस द्वारा 11 हिस्ट्रीशीटर का अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे |अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मीरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सिरौली के नेतृत्व में थाना सिरौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.05.2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 की शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 11 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों 1. मनोज उर्फ भूरा पुत्र भगवान दास 2. वीरेन्द्र पुत्र शिवलाल यादव निवासीगण ग्राम चकरपुर गही थाना सिरौली जनपद बरेली 3. इरफान खां पुत्र मुबारिक खां निवासी ग्राम पल्था थाना सिरौली जनपद बरेली 4. गुलाम मौ० उर्फ गुलाम पुत्र एवज अली निवासी मो0 नई बस्ती कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली 5. युनुस पुत्र जुम्मा नि० मौ० मुगलान कस्बा व थानासिरौली बरेली 6. सुधीर पुत्र जोगराज 7. नन्हे पुत्र लाल सिंह निवासीगण ग्राम सुनरासी थाना सिरौली जनपद बरेली 8.कुवरपाल पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम दौलतपुर गौटिया थाना सिरौली, बरेली 9. शिवराम उर्फ शिवा पुत्र बद्री नि० ग्राम गुरगांवा थाना सिरौली बरेली 10. रमेश पुत्र सियाराम नि० ग्राम रुखाड़ा थाना सिरौली, बरेली 11. रमेश पुत्र नन्हे लाल नि0 ग्राम कतुरोई ठाकुरान थाना सिरौली, बरेली को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभिक्तों को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम- 1. उ0नि0 श्री सतवीर सिंह पुण्डीर 2. उ0नि0 श्री विवेक चौधरी 3. उ0नि0 श्री दीपक कुमार 4. उ0नि0 श्री नाहर सिंह 5. उ0नि0 श्री गौरव कुमार 6. उ0नि0 श्री विश्व प्रकाश सिंह 7. हे0का0 177 दिनेश कुमार 8. हे0का0 178 रूपेश राय 9. हे0का0 925 सतेन्द्र कुमार 10. हे0का0 173 जितेन्द्र कुमार 11. का0 1647 कृष्ण गोपाल 12. का0 2045 कपिल देवल
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर का विवरण-
1. H.S 60 (A) मनोज उर्फ भूरा पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम चकरपुर गही थाना सिरौली जनपद बरेली
2. H.S 64 (A) वीरेन्द्र पुत्र शिवलाल यादव निवासी ग्राम चकरपुर गही थाना सिरौली जनपद बरेली
3. H.S 47 (A) इरफान खां पुत्र मुबारिक खां निवासी ग्राम पल्था थाना सिरौली जनपद बरेली
4. H.S 94 (A) गुलाम मो० उर्फ गुलाम पुत्र एवज अली निवासी मो0 नई बस्ती कस्बा व थाना सिरौली, बरेली
5. H.S 107 (A) युनुस पुत्र जुम्मा नि० मो० मुगलान कस्बा व थाना सिरौली बरेली
6. H.S 165 (A) सुधीर पुत्र जोगराज निवासी ग्राम सुनरासी थाना सिरौली जनपद बरेली
7. H.S 161 (A) नन्हे पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम सुनरासी थाना सिरौली जनपद बरेली
8. H.S 01 (B) कुवरपाल पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम दौलतपुर गौटिया थाना सिरौली, बरेली
9. H.S 41 (A) शिवराम उर्फ शिवा पुत्र बद्री नि0 ग्राम गुरगांवा थाना सिरौली बरेली
10. H.S 34 (A) रमेश पुत्र सियाराम नि० ग्राम रुखाड़ा थाना सिरौली, बरेली
11. H.S 69 (A) रमेश पुत्र नन्हे लाल नि0 ग्राम कतुरोई ठाकुरान थाना सिरौली, बरेली