पत्रकारों पर शोषण और सरकार द्वारा मानदेय को लेकर हुई चर्चा
जनपद बरेली के फरीदपुर तहसील के ओम पब्लिक स्कूल में पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ के सभी पत्रकारों और पदाधिकारी ने एक दूसरे को फूल माला पहनाकर स्कूल में आए सभी को सम्मानित किया जिसमें अधिकांश पत्रकारो पर शोषण होते रहते हैं वही संगठन के पत्रकारों ने बैठक में बात रखी कहा कि सरकार द्वारा सभी पत्रकारों को कुछ मानदेय मिलना चाहिए जिससे सभी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कवरेज कर जनता की सेवा करता है इससे बड़ी समस्याओं का सामना करके जनता की आवाज सरकार तक पहुंचना है
जिला अध्यक्ष बरेली अनिल कुमार व्यास संचालन किया जिसमें समस्त पदाधिकारी गण ने संगठन को मजबूत करने वा अपने जिले में हो रहे अंत्याचारो के विषय पर चर्चा की गयी मण्डल बरेली वा जिले के पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष बरेली मुकेश बाबू, डॉ एम बी सिंह मण्डल महासचिव बरेली, पुष्पेन्द्र कुमार बघेल मंडल उपसचिव बरेली, राम वीर यादव मण्डल सचिव बरेली, जितेंद्र कुमार यादव मण्डल कोष्षा अध्यक्ष बदायू,पवेन्द् सिंह जिला अध्यक्ष बदायू, राजवीर जिला सचिव बरेली, नरेंद्र पाल जिला सचिव 2 रंजीत कुमार जिला महासचिव शाहजहांपुर, तालिब खां जिला मीडिया प्रभारी शाहजहांपुर, सुबोध वर्जन जिला संगठन मंत्री बरेली,चरन सिंह जिला उपाध्यक्ष बरेली, एडवोकेट चंचल महिला बिग जिला अध्यक्ष बरेली रचना गगवार बरेली, अनूप कुमार गुप्ता फरीदपुर बरेली वा अन्य साथी उपस्थित रहे