सिरौली से आशीष तिवारी की रिपोर्ट : आज दिनाक 19-05-2024 को समय करीब साढ़े 11.30 बजे एक मोटरसाइकिल से सिरौली से अलीगंज रोड की तरफ जा रहे दो व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मारे जाने के कारण हुई दर्दनाक मौत । मृतक तस्लीम हुसैन पुत्र मुस्तफा अली निवासी मोहल्ला काजी टोला थाना सिरौली जनपद बरेली उम्र करीब 26 वर्ष तथा आशु पुत्र स्वर्गीय राशिद मोहल्ला सईदान थाना सिरौली जनपद बरेली उम्र करीब 27 वर्ष अपनी बाइक से अलीगंज की ओर जा रहे थे गुरगांव के समीप किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मारी जिसके कारण बाइक खाली में जा गिरी जहां दोनों मृतक अवस्था में मिले । मृतको के परिजन आ गए हैं। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरगांव के समीप खाई में मिला शव मचा हड़कंप
Recent Comments
Hello world!
on