संवाददाता आशीष तिवारी
विकास खंड रामनगर के अंतर्गत मदकरा जगन्नाथपुर स्थित जवाहरलाल लोधी पीजी कॉलेज में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। योजना के तहत पीजी कॉलेज में बीए बीएससी में अध्यनरत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गए। विशिष्ट अतिथि पीजी कॉलेज के सचिव लक्ष्मण प्रसाद लोधी ने कहा कि स्मार्ट फोन छात्राओं के पढ़ाई में मिल का पत्थर साबित होगा। छात्राएं इसका सही उपयोग करें। इस दौरान प्राचार्य डॉ सुनील कुमार, चीफ प्रॉक्टर हेमंत राजपूत, व्यवस्थापक व कार्यालय अधीक्षक एच.आर खान, जे.पी लोधी, के.पी यादव, राहुल पांडेय, विनीत कुमार, एवम् पीजी कॉलेज के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।